भारत के साथ दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की तरह व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।
नयी दिल्ली । कुछ बाहरी तत्व भारत और 27 देशों के समूह यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत को धीमा कर रहे हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के साथ दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की तरह व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। ईयू ने इन देशों के साथ व्यापार समझौते किए हैं और भारत ठीक उसी तरह के समझौते पर हस्ताक्षर नहीं कर सकता है।