खिलाड़ियों ने अपने खेल का उम्दा प्रदर्शन किया- मंत्री श्री सिंह
गाडरवारा रूद्र मैदान में आयोजित चार दिवसीय 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा और परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह पहुंचे।
इस अवसर पर विधायक तेंदूखेड़ा श्री विश्वनाथ सिंह पटेल, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, पूर्व विधायक श्री नरेश पाठक एवं श्रीमती साधना स्थापक, नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा, नगर परिषद तेंदूखेड़ा श्री विष्णु शर्मा, ठा. भूपेन्द्र सिंह, श्री मिनेन्द्र डागा, खिलाड़ी, कोच और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गाडरवारा में राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना अपने आप में बड़ी बात है। यह स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं कबड्डी के खिलाड़ी रहे हैं। यह खेल की शुरूआत गांव से हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया प्रतियोगिता की शुरूआत हुई, जिसका उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देकर खिलाड़ियों के प्रतिभा एवं हुनर को संवारना है। आज इस आयोजन का मैं हिस्सा बना हूं। इस बात की मुझे बेहद खुशी है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं।
मंत्री श्री सिंह ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में प्रदेशभर से आये खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का श्रृंगार खिलाड़ी हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने जो खिलाड़ी, कोच, मैनेजर एवं अन्य ऑफिसियल आये हैं, उन्हें हमारे द्वारा सम्पूर्ण सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया गया। आप सभी प्रतियोगिता का हिस्सा बनें हैं। चार दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के मैचों में एक टीम जीती है, तो एक टीम हारी है। यह खेल का हिस्सा है। पराजित होने वाले की जीत की संभावना हमेशा बनी रहती है। अपने खेलों को और बेहतर बनायें और आने वाले मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। जो टीम यहां से जीत कर गई है, वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का नेतृत्व करते हुए 16 नवम्बर से यहां आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश को गौरवान्वित करें। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में आप सभी ने समर्पित भाव से कार्यक्रम में अपनी श्रेष्ठतम सहभागिता की। उन्होंने कहा कि जिस समय जो जिम्मेदारी मिलती है, उसका ईमानदारी से निर्वहन करने पर सफलता उसके कदम चूमती है। उन्होंने यहां मैच देखने आये बच्चों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो बच्चे मैच देखने के लिए आयें हैं, वे इसे देखकर सीखें। अच्छे आयोजनों में सीखने के भाव से आना चाहिये। नेशनल प्रतियोगिता की शानदार तैयारी के लिए सभी को पुनः पूरी ताकत से जुटने के लिए कहा। सभी ने निस्वार्थ भाव से तन्मयता के साथ सहयोग किया इसके लिए सभी का साधुवाद। मंत्री श्री सिंह ने सभी को यहां 16 नवम्बर से राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आमंत्रण दिया। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि देश के 28 राज्यों की टीमें गाडरवारा आयेंगी। इस आयोजन को पूरा जिला मिलकर इसे सफलतापूर्वक सम्पादित करें।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता के खेल में बालक बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया है। जो टीमें हार गई हैं, वे निराश नहीं हो। आपने भी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है। खेल में हार- जीत लगी रहती है। इसलिए हार नहीं मानें, बल्कि यहां से सीखकर जायें।
प्रतियोगिता के चौथे दिन फाइनल मैच खेला गया। इसमें बालिका वर्ग जबलपुर और उज्जैन संभाग के बीच खेले जा रहे रोमांचक मैच को दर्शकों एवं अतिथियों द्वारा देखा और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। फाइनल मैच बालिका वर्ग में जबलपुर संभाग एवं बालक वर्ग में रीवा संभाग ने जीता।
बालक वर्ग में रीवा संभाग विजेता, उप विजेता उज्जैन संभाग व तृतीय स्थान ग्वालियर संभाग ने प्राप्त किया। इसी तरह बालिका वर्ग में विजेता जबलपुर संभाग, उप विजेता उज्जैन संभाग और तृतीय स्थान इंदौर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विजेता, उप विजेता व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को कप शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रीवा संभाग के प्रिंस एवं बालिका वर्ग में जबलपुर संभाग की मानसी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। स्टेट ऑफिशियल्स बालक- बालिका वर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार ने चार दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा आदिवासी पारंपरिक नृत्य, जय सेवा जय जोहार, शिव तांडव की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का समापन आतिशबाजी के साथ खेल ध्वज उतारकर हुआ। इसे विधायक तेंदूखेड़ा श्री विश्वनाथ सिंह ने संगठन सचिव जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार को सौंपा। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक अग्निहोत्री व आभार श्री मिनेंद्र डागा ने व्यक्त किया। जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रतुल्य इन्दुरख्या, श्री महेश अधरुज, श्री सुशील शर्मा, श्रीमती सुनीता पटेल ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि 6 नवंबर तक आयोजित होने वाली 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग की इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे जनजातीय कार्य विभाग, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, सागर व जबलपुर संभाग के खिलाड़ी और ऑफीशियल्स ने भाग लिया।