उज्जैन। मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पं. केदार रावल, कार्यक्रम संयोजक प्रदेश महासचिव हेमंत व्यास, महिला अध्यक्ष सोनिया मंडलोई के मार्गदर्शन में संपन्न इस कार्यक्रम में उज्जैन, इंदौर, खंडवा, देवास, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, भोपाल सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश और भारत के विभिन्न स्थानों से पधारे नागरजनों ने सहभागिता की।उज्जैन महिला शाखा अध्यक्ष प्रीति शर्मा ने बताया कि परिषद द्वारा सामूहिक विवाह और यज्ञोपवीत संस्कार में सभी बटुकों और नव दंपतियों को उपहार प्रदान किए गए तथा प्रतिवर्ष इस प्रकार के सामूहिक संस्कार आयोजित करने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, मुकेश यादव, अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी, पं. जियालाल शर्मा एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। संपूर्ण प्रदेश की विभिन्न शाखाओं से नागर ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया तथा वर-वधू एवं बटुकों को आशीर्वाद दिया।