अशोकनगर l खरीफ वर्ष 2024 में उर्वरक नमूने,उर्वरक निरीक्षक चंदेरी द्वारा लिये जाकर विश्‍लेषण हेतु प्रयोग शाला भेजे गये है। सहायक रसायन विशेषज्ञ उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला जबलपुर से प्राप्‍त रिपोर्ट अनुसार कंपनी एवं विक्रेता के उर्वरक नमूना अमानक स्‍तर के पाये गये है। अनुज्ञापन अधिकारी पदेन उप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास श्री के.एस.कैन द्वारा विक्रेता फर्म संतोष कुमार मुकेश कुमार जैन ट्रेडर्स चंदेरी का एसएसपी उर्वरक निर्माता कंपनी जूबीलेंट एग्री लिमि.कपासन चित्‍तौड़गढ़ राजस्‍थान के लॉट/बैंच नं. पी-404/मार्च 2024 का उर्वरक अमानक पाये जाने पर उर्वरक के लॉट/बैच स्‍कंध का क्रय, विक्रय भण्‍डारण एवं परिवहन जिले में तत्‍काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।