कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों और महिला समूहों की बैठक ली
सतना l कलेक्टर मैहर रानी बाटड की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रबी विपणन वर्ष 2024-25 अन्तर्गत जिले में जारी गेहूं उपार्जन कार्य की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती बाटड ने कहा कि जिन उपार्जन केंद्रों में गोदाम स्तर पर खरीदी नहीं हो रही हैं और उपार्जन का कार्य खुलें में किया जा रहा है, ऐसे उपार्जन केंद्रों में उपार्जित किये गये स्कंध के सुरक्षित भंडारण के लिये नागरिक आपूर्ति, डीएफओ और डीपीएम प्रतिदिन माल वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि परिवहनकर्ताओं की लापरवाही के कारण केंद्रों में अनाज खुले में पड़ा हुआ है। अगले दो दिनों में सुनिश्चित करें कि जिले के सभी खरीदी केंद्रो में बाहर पड़ा अनाज गोदामों तक पहुंच जाये। इसके बाद प्रतिदिन खरीदा अनाज उठाने की कार्यवाही की जानी चाहिए। बैठक में जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम अमित गौड़, केएस भदौरिया, जिला प्रबंधक अंजुला झा एवं उपार्जन केन्द्र प्रबंधक, खरीदी प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुये कलेक्टर रानी बाटड ने उपार्जन केंद्र प्रभारियों को गुणवत्ताविहीन खरीदी को लेकर कड़े निर्देश दिये कि शासन के नियमों के विपरीत खरीदी कार्य करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के खरीदी केंद्रो में फसल रिजेक्शन की शिकायतें संज्ञान में आई हैं। यह शिकायतें अधिकारियों द्वारा खरीदी केंद्रो का निरीक्षण न किए जाने के कारण प्राप्त हो रही हैं। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के उपार्जन केंद्रों का सतत् निरीक्षण करें। खरीदी केंद्रों में उपार्जन संबंधी समस्याओं को लेकर प्राप्त हो रही शिकायतों का निराकरण करना भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि बीपीएम जिला पंचायत कंट्रोल रूम बनाकर सभी खरीदी केंद्रो, ट्रांसपोर्टर और खरीदी करने वाली एजेंसी की जांच करें। ब्लाक के द्वारा भेजे गए प्रपोजल के आधार पर कार्य न करें। उन्होने कहा कि शासन के निर्देशानुसार महिला समूहों के खरीदी केंद्र में महिलाओ की उपस्थिति अनिवार्य है। महिला समूहों को खरीदी प्रक्रिया की ट्रेनिंग देने की व्यवस्था करें। शासन के निर्देशानुसार सभी उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए छाया, पानी की उचित व्यवस्था की जाये और फसल बेंचने के लिये आये किसानों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये। कलेक्टर ने कहा अगर खरीदी केंद्र या समूहों की अनियमितता की शिकायत मिलती है, तो अगली बार उन्हें खरीदी कार्य से पृथक करते हुये ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा। किसानों से अतिरिक्त राशि लेने या ज्यादा तौल लेने जैसी शिकायतो पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती बाटड ने राशन वितरण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होने कहा कि राशन वितरण करने वाली समिति का नाम और राशन वितरण का दिन सभी राशन दुकानों के बाहर लिखा होना चाहिए। उन्होने कहा कि राशन वितरण के संबंध में लगातार शिकायते मिल रही है कि राशन दुकान के सेल्समैन द्वारा राशन वितरण करने के पूर्व ही घर-घर जाकर हितग्राही से अंगूठा लगवा लिया जाता है और बाद में राशन नहीं दिया जाता है। इस तरह की शिकायतें प्राप्त होने पर संबंधित समिति प्रबंधक और सेल्समैन के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। बेहतर होगा कि राशन वितरण करते समय ही अंगूठा लगवाने का कार्य करे।