विदिशा l कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में रबी फसलो के लिए आवश्यक खादबीज के प्रबंधो का जायजा लिया वहीं सोयाबीन और धान उपार्जन के संपादित किए जा रहे कार्यो के संबंध में पूछताछ की है। बैठक में बताया गया कि जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भण्डारण है। किसानो को मांग के अनुरूप डबल लाॅकसमितियों व निजी विक्रेताओं के माध्यम से खादो की पूर्ति कराई जा रही है। इस दौरान समितिवार तथा डबल लाॅक और निजी खादविके्रताओं के यहां भण्डारित खादो की जानकारियां दी गई।

                समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन कार्यो के संबंध में बताया गया कि जिले में 30024 किसानो के द्वारा समर्थन मूल्य पर सोयाबीन फसल विक्रय हेतु पंजीयन कराया गया है जिसमें  से 19200 किसानो के द्वारा स्लाॅट बुक की गई है। समर्थन मूल्य पर जिले के 53 उपार्जन केन्द्रों पर क्रय कार्य किया जा रहा है। अब तक 13889 किसानो के द्वारा 47662.99 मेट्रिक टन सोयाबीन का विक्रय किया गया है। इन किसानो को कुल देय राशि 233.16 करोड में से 153 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।

                जिले में रबी बोनी 2024-25 के लिए फसलवार प्रस्तावित रकवा के लक्ष्य की जानकारियां भी दी गई है वहीं आवश्यक बीज की उपलब्धता समितिवार जानकारियां प्रस्तुत की गई है।