विदिशा l समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन कार्य जिले में जारी है कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि विदिशा जिले में सोयाबीन उपार्जन कार्य 53 केन्द्रो पर किया जा रहा है। अब तक 13169 किसानो से 44848.59 मेट्रिक टन खरीदी की जा चुकी है। भुगतान के संबंध में बताया गया कि खरीदी के विरूद्ध 9103 किसानो को 133.35 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है।