विदिशा l बासौदा विकासखंड के ग्राम रजोदा मे कृषक श्री करण मैनी पुत्र श्री राजेश मैनी ने फूलों में गुलाब की डच रोज एवं ग्राफ्टेड सीक्रेट वैरायटी की खेती कर 4000 वर्ग मीटर (1 एकड़) में 30 से 32 हजार पौधों से लगभग पांच से 5.50 लाख रूपये तक की आय अर्जित कर रहे हैं।

    किसान श्री करण मैनी ने बताया कि उनका परिवार पहले कृषि फसलें जैसे धानसोयाबीन और गेहूं की खेती करते थे जिससे लागत अधिक ओर मुनाफा कम होता था। इसके बाद उन्होंने उद्यानिकी विभाग की सहायता से संरक्षित खेती योजनांतर्गत वर्ष 2015-16 में अनुदान राशि की सहायता से पॉलीहाउस का निर्माण कराया था। पॉलीहाउस से प्रतिदिन लगभग दो हजार से 2200 कटफ्लोवर का उत्पादन होता है। जिससे प्रतिदिन की आय लगभग 10 से 12 हजार होती है। कृषक के खेत का गुलाब मप्र के अन्य शहरों महानगरों जैसे इंदौरभोपाल के अलावा प्रदेश के बाहर दिल्लीलखनऊअजमेर और अमृतसर तक में निर्यात होता है। भोपाल में आयोजित होने वाली गुलाब प्रदर्शनी में कृषक को आठ बार प्रथम पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके अलावा कृषक के द्वारा अपने खेत में अन्य जगहों में उद्यानिकी फसलों में अमरूद की खेती भी की जा रही है।