नाडी़ देखते ही तुरंत बीमारी के बारे में बता देते हैं वैध अन्नीलाल चौधरी
भोपाल l अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में अनेकों वैध अपनी सेवाएं दे रहे हैं l उनमें से एक वैध है नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के ग्राम पनारी मुकाम पोस्ट नारगी के अन्नी लाल चौधरी l वे लोगों की नाडी़ देखते ही उसकी बीमारी के बारे में बता देते हैं उनके पास नाडी़ दिखाने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं जो भी उनको अपनी नाडी़ दिखाता है और तुरंत बीमारी की जानकारी सुनकर आश्चर्य चकित हो जाता है l वे बीमारियों की आयुर्वेदिक औषधियां भी दे रहे हैं जिससे बीमारियों को ठीक किया जा सके l आज भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार विनोद सूर्यवंशी ने जब उन्हें अपनी नाडी़ दिखाई तो उन्होंने तुरंत उन्हें जो दिक्कतें थीं उनके बारे में जानकारी सटीक जानकारी दे दी l पत्रकार सूर्यवंशी भी अचरज में पड़ गए कि आखिर नाडी़ देखकर उन्होंने बीमारी के बारे में कैसे बता दिया l