मुरैना /माँ की बगिया शासकीय योजना एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए कृषि और बागवानी में प्रशिक्षण और समर्थन प्रदान करना है। यह योजना महिलाओं को अपने घरों के पास बगिया बनाने और उसमें फल, सब्जियाँ और फूल उगाने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस योजना के तहत, महिलाओं को बीज, उर्वरक, और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की जाती है, साथ ही उन्हें बागवानी और कृषि के बारे में प्रशिक्षण भी दिया जाता है। माँ की बगिया शासकीय योजना के उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना,महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करना,कृषि और बागवानी में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना,ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करना माँ की बगिया शासकीय योजना के लाभ महिलाओं को आय का एक अतिरिक्त स्रोत प्रदान करना, महिलाओं को अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मदद करना, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और बागवानी को बढ़ावा देना, महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में मदद करना हैं। ऐसी ही एक माँ की बगिया का निर्माण ग्राम पंचायत भौनपुरा,जनपद पंचायत अम्बाह जिला मुरैना में पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी के पास करवाया गया है। इस माँ की बगिया से आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए जो खाना बनता हैं उसके लिए ताज़ा सब्ज़ियों की पूर्ति की जाती हैं। सब्ज़ियों के अलावा माँ की बगिया में फलदार एवं फूलदार वृक्ष भी लगाये गये है जो की इसकी सुंदरता बढ़ाते हैं। माँ की बगिया बनने से कई लोगों को रोज़गार भी मिला हैं एवं बच्चों को ताज़ा सब्ज़ियाँ मिलने से उनके स्वास्थ्य में भी लाभप्रद साबित हो रही हैं।