भोपाल। भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष बुधवार को चौरई विधानसभा के पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्री चौधरी गंभीर सिंह, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष श्री चंद चौरिया, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री सतीश मिश्रा, हर्रई जनपद अध्यक्ष श्रीमति कंचना उइके, चौरई नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका श्री अर्जुन रघुवंशी, हर्रई जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती रीति उइके, तामिया जनपद अध्यक्ष श्रीमती तुलसी परतेती सहित 40 से अधिक कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नेतागणों ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। 

*छिंदवाड़ा गरीब कल्याण की योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ - श्री विष्णुदत्त शर्मा*
कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में आज छिंदवाडा के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरीब कल्याण की योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है।

*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का परिवार रोज बढ़ रहा*
हम सभी के लिए यह गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि ’मोदी जी का परिवार’ लगातार आगे बढ़ रहा है। इस परिवार में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि एक परिवार है और इस परिवार में हम सभी मिलकर काम करेंगे। आज जिन कांग्रेस के लोगों ने पार्टी की सदस्यता लेकर हमारे परिवार की संख्या बढ़ाई है उनसे हमारी ताकत छिंदवाड़ा में और बढ़ेगी। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी में उन्हें सम्मान मिलेगा और लोकसभा का 2024 का चुनाव हम सब मिलकर भारी मतों से जीतेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री ऐदल सिंह कंसाना, पार्टी के प्रदेश प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्री विवेक बंटी साहू एवं सुश्री मोनिका बट्टी उपस्थित रही।