कृषि मंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की
भोपाल।मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक डॉ वैदिक के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
मंत्री पटेल ने अपने संदेश में कहा कि डॉक्टर वैदिक ने पत्रकारिता, राजनीतिक चिंतन, अंतरराष्ट्रीय राजनीति, और हिंदी के क्षेत्र में लंबे समय तक काम किया। डॉक्टर वैदिक अंतरराष्ट्रीय मामलों में जानकार होने के साथ ही उनकी रुसी, फारसी, जर्मन और संस्कृत भाषा पर पकड़ रही। उन्होंने अपनी पीएचडी के शोधकार्य के दौरान न्यूयार्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी, मॉस्को के ‘इंस्तीतूते नरोदोव आजी’, लंदन के ‘स्कूल ऑफ ओरिंयटल एंड अफ्रीकन स्टडीज़’ और अफगानिस्तान के काबुल विश्वविद्यालय में अध्ययन और शोध किया। डॉ वेद प्प्रताप वैदिक के जाने से पत्रकारिता जगत में उनकी कमी खलती रहेगी और देश के लिए अपूरणीय क्षति है।