उमरिया । जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से गेहूं उपार्जन के लिये उमरिया जिले में आदिम जाति/सेवा सहकारी समितिया के कुल 26 गेहूं उपार्जन केन्द्र एवं स्व-सहायता समूह के माध्यम से 8 उपार्जन केन्द्र कुल 34 गेहूं उपार्जन केन्द्र जिले में बनाये गये है । गेहूं उपार्जन का कार्य माह मार्च 2024 से प्रारंभ हो गया है जो 15 मई तक चलेगा । उन्होने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 मे गेहूं विक्रय के लिए इच्छु्क 14509 किसानो द्वारा गेहूं विक्रय के लिए पंजीयन किया गया है जिसमें से 609 किसानो द्वारा गेहूं विक्रय के लिए स्लाट की बुकिंग की जा चुकी है। अब तक 48 किसानों द्वारा 2143.50 क्विटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। शासन के निर्देशानुसार जिले में कृषको की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं उपार्जन कार्य सप्ताह में 7 दिवस उपार्जन अवधि तक पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए है । रबी विपणन मौसम 2024-25 के लिए औसत अच्छी गुणवत्ता एफएक्यू के गेहूं का उपार्जन किया जाना है, जिसके लिये शासन द्वारा समर्थन मूल्य मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु कृषकों को राशि रूपये 2400 प्रति क्विंटल (समर्थन मूल्य रूपये 2275$बोनस रू.125) का भुगतान किया जाना निर्धारित किया गया है । जिले के गेहूं विक्रय के इच्छुक सभी किसानो से अपेक्षा की गई हैं कि समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन योजना का अधिक से अधिक लाभ अर्जित करने हेतु शासन की नियत अवधि 15 मई 2024 तक अपनी उपज गेहू स्लॉट बुकिंग कर नजदीकी गेहूं उपार्जन केन्द्र पर विक्रय कर शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सकते है।