जिले में 15 मई तक किया जायेगा कृषकों से गेहूं उपार्जन

छिंदवाड़ा l राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2023-24 में औसत अच्छी गुणवत्ता के गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। जिले में कृषकों से गेहूं उपार्जन का कार्य 15 मई तक किया जायेगा । कृषकों से उपार्जन कार्य सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक किया जायेगा और कृषक तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जायेगी। जिन कृषकों की उपज की तौल अपरिहार्य कारणों से सोमवार से शुक्रवार तक नहीं हो सकेगी, उनकी तौल शनिवार को की जायेगी ।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जिले में गेहूं विक्रय के लिये 34249 किसानों ने पंजीयन कराया है । वर्तमान में कृषक शासन के निर्देशानुसार अपने स्वयं के नजदीकी उपार्जन केन्द्र में स्वेच्छानुसार व सुविधानुसार अपनी फसल विक्रय के लिये स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। जिले में अभी तक कृषकों द्वारा 4411 स्लॉट बुक किये गये हैं और 1501 किसानों से 125625 क्विंटल गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है । इस वर्ष शासन के निर्देशानुसार 10 से 80 प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूं के उपार्जन पर किसानों से कोई कटौत्रा किये बिना पूर्ण समर्थन मूल्य राशि का भुगतान कराया जायेगा । कृषक द्वारा लाई गयी उपज नॉन एफएक्यू स्तर की होने पर छन्ना उपलब्ध कराये जाने की स्थिति में ही कृषक से शुल्क लिया जायेगा । इसके अतिरिक्त कृषक से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा । उन्होंने बताया कि ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को अपनी उपज विक्रय के लिये एसएमएस प्राप्त होने का इंतजार करने की आवश्यकता को समाप्त करते हुये कृषक उपज तैयार होने पर विक्रय के लिये उपार्जन केन्द्र व उपज विक्रय की दिनांक का चयन स्वयं ई-उपार्जन पोर्टल पर कर सकेंगे । उन्होंने सभी किसानों को सलाह दी है कि समर्थन मूल्य पर फसल विक्रय के लिये अपनी सुविधा के अनुसार www.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग कर फसल विकय करें।