गेहूँ से भरे ट्रक को रोका होगी कारवाई

देर रात कटनी से गेहूं लोड कर ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीवाई 7132 दूसरे प्रदेश जा रहा था। बड़वारा के पास मंडी विभाग के अधिकारियों ने ट्रक के कागज की जांच के लिए गाड़ी को रोका। चालक ने ट्रक रोकने के बजाय तेजी से भगाने लगा। मंडी अधिकारियों ने कई किलोमीटर का पीछा कर उस गाड़ी को पकड़ा। महानदी बैरियर के पास जैसे-तैसे उसे रोका और कागजों की जांच शुरू की। गेहूं से भरे ट्रक को जांच होने तक बड़वारा थाना में खड़ा करवाया गया। ट्रक में लगभग 34 टन गेहूं है। इसका मंडी टैक्स जमा नहीं किया गया है। ट्रक को जब्त कर बड़वारा थाना में खड़ा करवाया जाएगा। लगभग सत्तर हजार रुपये टैक्स की वसूली की कार्रवाई की जा रही है।