चार बार निकाह कर चुके हैं अदनान सामी
अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले मशहूर गायक अदनान सामी देशभर में अपने गानों के लिए जाने जाते हैं। लंबे समय से पाकिस्तान में रह रहे सिंगर ने भारत के प्रति अपना प्यार के चलते ना सिर्फ भारत में रहने का फैसला किया बल्कि इसके लिए देश की नागरिकता तक हासिल की है। यह इत्तेफाक ही है कि भारत से प्यार करने वाले अदनान अपना जन्मदिन भी उसी दिन मनाते हैं जिस दिन भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। देश के आजादी दिवस यानी 15 अगस्त को जन्मे अदनान सामी आज 51 साल के हो गए हैं।अदनान सामी का जन्म 15 अगस्त 1971 को लंदन में हुआ था। उनके पिता अदशद सामी खान पाकिस्ताम से थे जबकि उनकी मां एक भारतीय मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थीं। यही वजह है कि उनका हमेशा से भारत के प्रति झुकाव रहा है। गाने के अलावा अदनान वाद्य यंत्रों को बजाने में भी माहिर है। रिपोर्ट्स की मानें तो अदनान 35 से ज्यादा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजा लेते हैं। इसके अलावा उन्हें पियानो बजाने में विशेष महारत हासिल है। अपने गानों की वजह से लोकप्रिय हुए अदनान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे।