आखिर क्यों करण जौहर ने अचानक छोड़ा ट्विटर?
करण जौहर बॉलीवुड के मशहूर निर्माता और निर्देशक हैं, जो अपनी फिल्मों के अलावा, कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अपनी जिंदगी से जुड़ी छोटी-छोटी बातें इंस्टाग्राम या ट्विटर पर बताते रहते हैं। लेकिन अब करण जौहर ने अचानक ही ट्विटर को अलविदा कह दिया है। करण के इस फैसले से उनके फैंस हैरान रह गए हैं।
करण जौहर ने ट्विटर को छोड़ने से चंद समय पहले अपना आखिरी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों को गुडबाय कहा। उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, 'मैं जगह बना रहा हूं और भी ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी के लिए, और ये उसी ओर एक स्टेप है। गुडबाय ट्विटर! करण का इस तरह से अचानक ट्विटर छोड़ देना, लोगों को रास नहीं आ रहा है।'
हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स को करण जौहर का यूं अचानक ट्विटर से अलविदा लेना समझ नहीं आया है। ट्विटर पर अब हर कोई इस यह जानना चाहता है कि करण ने इस प्लेटफॉर्म को क्यों छोड़ा है? इसी वजह से ट्विटर पर कुछ ही देर में करण जौहर का नाम भी ट्रेंड करने लगा है। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस पर भी करण जौहर का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने सिर्फ ट्विटर का छोड़ा है लेकिन इंस्टाग्राम पर अब भी उनका अकाउंट बना हुआ है, जहां पर वह अपनी फिल्मों और निजी जिंदगी के बारे में फैंस को जानकारी देंगे।