कश्मीर में हुए नरसंहार का दर्द झेल चुकी हैं अनुपम खेर की मां
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स की लोकप्रियता दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड कायम किए हैं। वहीं कमाई के मामले में भी इसने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अभी तक हुई कमाई के बाद विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म कोरोनाकाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। ऐसे मेें फिल्म के साथ-साथ इसमें नजर आई स्टारकास्ट भी आजकल चर्चा में हैं। फिल्म के इन लोकप्रिय कलाकारों में से एक बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
फिल्म में पुष्कर नाथ का दमदार किरदार निभाने वाले अनुपम खेर पर्दे पर कश्मीरी पंडितों के दर्द को उतारने में काफी हद तक सफल साबित हुए है। 1990 में हुए नरसंहार और कश्मीर से हुए पलायन की कहानी को दर्शाती यह फिल्म हर किसी को भावुक कर रही है। फिल्म को देख जहां कई लोग आंसू बहा रहे हैं, तो वहीं कई गुस्सा और नाराजगी जाहिर करते दिख रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने इस फिल्म को लेकर अपनी मां की प्रतिक्रिया के बारे में बात की है।