भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव की फिल्म ‘बधाई दो’रफ्तार हुई धीमी
भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव की फिल्म ‘बधाई दो’11 फरवरी को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं और इन पांच दिनों में फिल्म ने करीब 11 करोड़ का कलेक्शन ही किया है। बधाई दो ने सिनेमाघरों में धीमी शुरूआत की। हालांकि वैलेंटाइन डे पर 'बधाई दो' की कमाई में उछाल देखा गया। इस फिल्म ने चार दिनों में कुल 9.5 करोड़ की कमाई की। अब फिल्म के पांचवे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। इस फिल्म को वैलेंटाइन डे के अगले दिन यानी 15 फरवरी को करीब 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘बधाई दो’ की ओपनिंग 1.50 करोड़ रुपये रही। ‘बधाई दो’ ने शनिवार को 2.50 करोड़ रुपये और रविवार को 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की। अपने पहले वीकेंड पर 'बधाई दो' ने करीब 7.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जो उम्मीद से बेहद कम है।
फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने काफी सराहा है लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के चलते अभी दर्शक सिनेमाघरों में जाने से कतरा रहे हैं। ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में भूमि को एक लड़की से प्यार होता है लेकिन समाज के डर से वो राजकुमार राव से शादी कर लेती हैं इसके बाद इनकी कहानी क्या मोड़ लेती है ये देखना दिलचस्प है। 'बधाई दो' का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है, जिसे अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है। फिल्म में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर एक पीटी टीचर सुमन के किरदार में हैं। जबकि राजकुमार राव शार्दुल ठाकुर नामक एक पुलिस अधिकारी बने हैं। यह फिल्म समलैंगिकता सहित कई सामाजिक मुद्दों प्रमुखता से उठाती है।