क्या फ्लॉप फिल्मों के बाद आयुष्मान खुराना ने घटाई फीस?
साल 2022 हिंदी सिनेमा के लिए कुछ खास नहीं रहा। बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों के बढ़ते वर्चस्व का नुकसान बॉलीवुड फिल्मों को उठाना पड़ा।कई बड़े सुपरस्टार्स की इस साल रिलीज हुई फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रहीं।वहीं,अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्में भी इस साल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। इसी बीच लीक से हटकर फिल्में करने के लिए मशहूर आयुष्मान से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
दरअसल, आयुष्मान खुराना ने अपनी फीस में कटौती कर दी है। बता दें कि आयुष्मान साइनिंग फीस के रूप में 25 करोड़ के अपने प्राइस पॉइंट को बनाए हुए हैं, लेकिन उन्होंने प्रोड्यूसर्स के हित के लिए महामारी के दौरान इस फी स्ट्रक्चर को बदल दिया है। उन्होंने महामारी के दौरान या उसके ठीक बाद जिन फिल्मों को साइन किया है, उनके लिए आयुष्मान ने साइनिंग शुल्क के रूप में 25 की जगह सिर्फ 15 करोड़ रुपये ही फीस ली है। बाकी शेष 10 करोड़ रुपये और लाभ का हिस्सा फिल्म के परिणाम पर निर्भर करेगा। अगर फिल्म ब्लॉकबस्टर होती है और अधिक मुनाफा कमाती है तो उसके निर्माता भी लाभान्वित होंगे, क्योंकि आयुष्मान की पूरी लागत एक प्रोजेक्ट की शुरुआत पर बोझ नहीं डालती है।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आयुष्मान खुराना ने अपनी पिछली फिल्मों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए अपनी फीस में कटौती कर दी है। दरअसल, आयुष्मान खुराना की 'अनेक' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' का प्रदर्शन उम्मीद के हिसाब से नहीं रहा था। ऐसे में दावा किया जाने लगा कि आयुष्मान ने अपनी फीस 10 करोड़ रुपये घटा दी है, जबकि यह बात सही नहीं है।