दमोह l पथरिया विधानसभा से भाजपा की विधायक रहीं सोनाबाई के पति सेवकराम अहिरवार ने कुटुंब न्यायालय में अर्जी देकर अपने लिए पूर्व विधायक से 25000 रुपए प्रतिमाह भरण पोषण की राशि की मांग की है। पूर्व विधायक का कहना है अभी उन्हें इस मामले में कुछ नहीं कहना दूसरी ओर सेवकराम का कहना है कि 17 साल से हम दोनों अलग हैं। 2016 में मेरा एक्सीडेंट हुआ जिसमें मेरा एक पैर खराब हो गया और उसके बाद मैं दिव्यांग हो गया। अब मैं मजदूरी भी नहीं कर सकता और मुझे अपना भरण पोषण करने के लिए पैसों की आवश्यकता है। मेरी पूर्व विधायक पत्नी सोनाबाई को 50000 पेंशन मिलती है, इसलिए मैं चाहता हूं कि उसमें से 25000 की राशि भरण पोषण के तौर दिलाई जाए l