संभल के दबथरा हिमंचल गांव में सोमवार की दोपहर  मेहमान बनकर आए तीन लोगों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रधान पति गुलफाम सिंह यादव की पेट में जहरीला इंजेक्शन मार कर हत्या कर दी। पुलिस को मौके से हत्यारों का हेलमेट और सिरिंज की निडिल भी मिली है। फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए हैं। गुलफाम सिंह ने कई वर्ष पहले लेखपाल का पद त्याग कर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ वर्ष 2004 में गुन्नौर विधानसभा से भाजपा से चुनाव लड़ा था। वह संभल विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी भी थे।