सोनीपत में दो बॉलीवुड अभिनेताओं श्रेयस तलपदे और आलोक नाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पूरा मामला एक कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़ा है, जिसने लाखों लोगों से करोड़ों रुपए इकट्ठा करने के बाद अचानक सबकुछ गायब कर दिया। यह सोसाइटी पिछले छह वर्षों से लोगों से पैसे जमा कर रही थी, लेकिन जब लोग अपने पैसे वापस मांगे तो इसके संचालक फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन दोनों एक्टर्स ने इस सोसाइटी के निवेश योजनाओं का प्रचार किया था, जबकि एक अन्य अभिनेता सोनू सूद भी इसके एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो चुके थे।