एमस्टरडम । पूर्व उपप्रधानमंत्री सिग्रिड काग को युद्धग्रस्त गाजा में मानवीय सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र समन्वयक बनाया गया है। 
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस की घोषणा सुरक्षा परिषद द्वारा शुक्रवार को एक प्रस्ताव को अपनाने के बाद की गई जिसमें उनसे गाजा के लिए वरिष्ठ मानवीय और पुनर्निर्माण समन्वयक शीघ्र नियुक्त करने का अनुरोध किया था। गाजा में 20 लाख से अधिक लोगों को भोजन, पानी और दवा की सख्त जरूरत है। गुतारेस ने कहा कि काग को राजनीति, मानवीय एवं विकास मामलों के साथ-साथ कूटनीति में भी काफी अनुभव है। काग, अरबी सहित 5 भाषाओं की जानकार हैं। वह अगले वर्ष आठ जनवरी से पदभार ग्रहण कर सकती हैं।