भोपाल। मिसरोद थाना इलाके मे फ्लैट दिलाने के नाम पर दो शातिरो ने असिस्टेंट कमांडर को 12 लाख का चूना लगा दिया। जालसाज भाईयो ने फ्लैट का अनुंबध कर रकम ले ली ओर बाद मे यह किसी ओर को बेच दिया। फरियादी ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की थी लेकिन बीते दिनो उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शिकायत की जॉच के बाद आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सुनहरी बाग साउथ टीटी नगर मे रहने वाले 56 वर्षीय एमएल जैन ने लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि वो एसएएफ में असिस्टेंट कमांडर थे। साल 2009 के फरवरी माह में उन्होंने आकृति ग्रीन सिटी के डॉयरेक्टर भाईयो हेमंत सोनी और राजीव सोनी से आकृति ग्रीन सिटी सलैया में एक फ्लैट बुक किया था। बातचीत के बाद उनके बीच हुए विक्रय अनुबंध की शर्तो के मुताबिक एमएल जैन ने 12 लाख रूपए उन्हे दे दिए थे। एग्रीमेंट होने के बाद आरोपियों ने अन्य व्यकति से उसी फ्लैट का दोबारा एग्रीमेंट कर 30 लाख रूपए में बेच दिया। इसकी जानकारी लगने पर फरियादी ने उन दोनो से संपर्क कर अपनी रकम वापस देने को कहा। आरोपी पहले तो टालमटोल करते रहे ओर बाद मे पैसा लौटाने से इंकार कर दिया। करीब दो सप्ताह पहले फरियादी की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायती आवेदन की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कायम किया है।