खरगोन /भोपाल। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने डॉ अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अपने प्रभार जिले खरगोन के सनावद पहुंचे। जयंती के अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने प्रभाव जिले में विकास कार्यों  का पिटारा खोलते हुए कई सौगातें दी। जिसमें भारत सरकार और मध्य प्रदेश शासन के संयुक्त उपक्रम "सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना "जिसकी लागत लगभग 44 करोड़ रुपए है ,का भूमि पूजन किया। साथ ही  विधायक सचिन बिरला की मांग पर कई महत्वपूर्ण कार्यों की  स्वीकृति मंडी निधि से करवाने की स्वीकृति प्रदान की।  कार्यक्रम में स्थानीय सांसद  ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक सचिन बिरला, विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी, श्रीमती सुनीता इंदर बिर्ला नगर पालिका अध्यक्ष सनावद के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।