करीना ने स्लिट ड्रेस में फिर दिखाया अपने स्टाइल का दम
मुंबई । फैशनेबल दिखने के लिए एक्ट्रेस करीना कपूर को हमेशा लग्जरी लेबल या फिर सेक्सी कट की ड्रेसेस पहनने की जरूरत नहीं है। ऐसी ड्रेस के बगैर भी इतनी शानदार लग सकती है कि उनका लुक जबरदस्त स्टाइल गोल्स दे जाए। बेबो को इस बार ऐसे ही इंस्परेशनल लुक में मुंबई में एक रेसिडेंस के बाहर देखा गया, जहां पपराजी ने उनकी तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया।
करीना ने ऐसे कपड़े पहने थे, जो स्टाइलिश तो थे ही, साथ ही में कम्फर्ट के लिहाज से भी परफेक्ट चॉइस थे। इस बात में कोई दो राय ही नहीं है कि पहली से लेकर दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान बेबो कम्फर्ट और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाने और चुनने में शानदार पकड़ बना चुकी हैं।दरअसल, करीना को अपनी मैनेजर के घर के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने कॉटन से बनी ड्रेस पहनी हुई थी, जो मुंबई के ह्यूमिड वेदर के लिहाज से एकदम सही सिलेक्शन रही। कॉटन स्किन के अगेन्स्ट सॉफ्ट रहता है और पसीने को भी सोखता है। ये बॉडी के टेंपरेचर को भी कूल बनाए रखने में मदद करता है। यही वजह है कि कई सिलेब्स अपनी कैजुअल आउटिंग के दौरान इसी फैब्रिक के अटायर्स को पहनना पसंद करते हैं। मैनेजर के घर के बाहर की इन तस्वीरों में एक चीज जो हाइलाइट हुई, वो करीना का सीढ़ियों पर चलने का अंदाज था।
नीचे आते समय वह अपने दोनों हाथों से ड्रेस के दोनों साइड को दबाकर रखी रहीं, ताकि हवा या चलने के कारण फोल्ड खिसके ने और ना ही इस वजह से ऊप्स मोमेंट क्रिएट हो। उन्होंने जिस तरह से स्लिट ड्रेस को संभाला, उससे दूसरी लड़कियां भी सीख ले सकती हैं। क्योंकि ऐसी ड्रेसेस कई लड़कियों की वॉरड्रोब में होती हैं, जिनमें साइड या फिर फ्रंट में स्लिट डीटेल हो।करीना कपूर के स्टाइल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें कलर्स की रिचनेस देखने को मिलती है। अगर उनके पास लाल जैसे ब्राइट कलर के कपड़े हैं, तो पेस्टल शेड्स की आउटफिट्स की भी भरमार है। इसी का उदाहरण ये ड्रेस भी है। बेबो ने कैजुअल आउटिंग के लिए कैमल ब्राउन कलर की ड्रेस चुनी थी। ये रंग उन पर काफी प्रिटी लग रहा था।
बेबो की इस ब्राउन ड्रेस पर बीच में बटन डाउन डीटेलिंग थी। कॉलर के दोनों ओर नॉच्ड लैपल दिए गए थे। अपर बटन नहीं होने के कारण ये डिजाइन वी-नेक क्रिएट कर रही थी। ऊपर से फिटिंग वाली ये ड्रेस नीचे से घेरदार थी। हालांकि, इसके बावजूद इसका फॉल स्ट्रेट था। इसमें हाफ लेंथ बिशप स्लीव्स दी गई थीं, तो थाई पोर्शन से मिडिल स्लिट ऐड थी।