शासकीय कृषि प्रक्षेत्र समदा में पैरा भूषा एवं अरहर के डंठल की नीलामी कल
सीधी l सहायक संचालक शासकीय कृषि प्रक्षेत्र समदा जिला सीधी द्वारा जिले के पंजीकृत जिला कृषि अन्तर्गत सीधी एवं अन्य जगह के व्यापारियों को सूचित किया गया है कि खरीफ/रबी वर्ष 2022-23 में उत्पादित बीजों के पैरा भूषा एवं अरहर के डंठल की नीलामी शासकीय कृषि प्रक्षेत्र समदा जिला सीधी के प्रांगण में दिनाक 17.05.2023 को समय सुबह 11 बजे किया जाना है।
उन्होंने बताया है कि जिन व्यापारियों को नीलामी में भाग लेना है। निर्धारित दिनांक 17.05.2023 के पूर्व 01 हजार रूपये सदस्यता शुल्क सहायक संचालक शासकीय कृषि प्रक्षेत्र समदा कार्यालय में जमा करें। नीलामी कार्यवाही के पश्चात 25 प्रतिशत राशि जमा करना होगा, शेष राशि 03 दिवस के अन्दर सामग्री उठाव करना होगा, अन्यथा नीलागी अमान्य कर जमा की गई 25 प्रतिशत राशि राजस्व प्राप्ति में ले ली जावेगी।