कृषि मंत्री कमल पटेल ने 10 पेयजल टैंकर किए वितरित

हरदा/ हरदा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल हेतु 10 ग्रामों के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपनी विधायक निधि से पेयजल टैंकर स्थानीय सर्किट हाउस हरदा में प्रदत किए। इस अवसर पर जिन गांवों को पेयजल टैंकर दिए गए उनके ग्रामवासी, सरपंच और सचिव उपस्थित थे। जिन 10 ग्रामों को पेयजल टैंकर दिए गए हैं उनके नाम निम्नानुसार है
1. ग्राम बारंगी 2.ग्राम चौकड़ी 3.ग्राम लोध्याखेड़ी (ग्राम पंचायत चौकड़ी)4. ग्राम धुरगाड़ा 5.ग्राम गांगला (ग्राम पंचायत मसनगांव) 6.ग्राम ऐड़ाबेड़ा ग्राम पंचायत (छिड़गांव)7. ग्राम नवरंगपुरा (ग्राम पंचायत सोनतलाई)
8. ग्राम भुवनखेड़ी ( ग्राम पंचायत सोनखेड़ी) 9.ग्राम नीलगढ़माल 10.ग्राम बागरूल