भोपाल l शनिवार शाम महाराणा प्रताप नगर भोपाल में व्यापारी महासंघ का दीपावली मिलन समारोह एम पी नगर के बेन्ट्री होटल मिलिग्राम रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल नगर निगम की महापौर श्रीमती मालती राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया एवं व्यापारी संघ के सदस्यों को बधाई शुभकामनाएं दी l

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं दक्षिण पश्चिम विधानसभा के विधायक श्री भगवानदास सबनानी, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रवि करण साहू जबलपुर, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा, एलएनसीटी के वाइसचांसलर एवं व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्री अनुपम चौकसे, लोणारी कुनबी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णु राणे , प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री कृष्णा घाड़गें , पाषर्दगण बी शक्ति राव, अरविंद वर्मा, नीरज सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी पुरुषोत्तम गुप्ता, रामबाबू शर्मा, कम्प्यूटर एशोसिएशन ललित जैन, सुनील मदान , मनीष कारा,राकेश कापसे, राम किशोर बारपेटे, हर्ष वर्धन जैन , पुष्पराज श्रीवास्तव, रानी ठाकुर, पूर्वा त्रिवेदी,  एडवोकेट विजय तिवारी, सीए संजय झा, संतोष राज साहू, गणेश साहू, रवि मलानी, धर्मेंद्र चौहान, अंकित स्नेही, वरुण साहू, राजन सिंह चौहान, प्रताप सिंह यादव, विनोद साहू, हरीश साहू , आनंद पाठक सुरेन्द्र धोटे, दीपक भार्गव, अतुल अंजान, महेश पाठक,  सुरेन्द साहू, कपिल साहू, राजेश यादव, प्रदीप साहू, दीपक राणा सहित महासंघ के सभी सदस्यगण सैकड़ों व्यापारीगण उपस्थित हुये ओर बधाई शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम के उपरांत अध्यक्ष श्री योगेश साहू के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर व्यापारियों ने केक सेरेमनी कर मिठाई खिलाकर उन्हें भी बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।