भोपाल l मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा अग्रवाल समाज की एक प्रतिष्ठित संस्था है जो वर्ष 1976 से पंजीकृत है और निरंतर समाज के उत्थान एवं विकास में कार्य कर रही है। संस्था का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण मध्यप्रदेश है। जिसमें हजारों की संख्या में सदस्य शामिल है। वर्तमान में महासभा के चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें अग्रवाल समाज ने अपना पूरा सहयोग एवं समर्थन देकर कैलाश मित्तल (जौरा) को मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा का अध्यक्ष चुना गया। मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष डी.पी. गोयल ने नवनिर्चाचित अध्यक्ष कैलाश मित्तल को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात रविवार 5 जनवरी को कैलाश् मिततल ने चुनाव कार्यालय 6, पत्रकार कालोनी, भोपाल में उपस्थित होकर चुनाव अधिकारी अधिवक्ता रवि गोयल से अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। अधिवक्ता रवि गोयल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरे विधान संवत से पूर्ण की गई है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने नियुक्त पत्र प्राप्त कर नए कार्यालय - श्रीराम टॉवर जेड-7, जोन-1, एम.पी. नगर, भोपाल में पहुंचकर कार्यालय का शुभांरभ किया। कैलाश मित्तल ने सभी अग्रबंधुओं का हृदय से आभार व्यक्क करते हुए कहा कि सभी सदस्यों के अथक प्रयास और मेहनत के फलस्वरूप ही आज में अध्यक्ष बन पाया हूं। मैं समाज के सभी सदस्यों को आश्वत करता हूं कि समाज के लिए सदैव सेवा एवं समर्पण भाव से काम करूंगा। हम सबको मिलकर समाज को एक नई उचाई में ले जाना है। साथ ही महासभा में लगभग एक लाख नए सदस्य बनाकर नया कीर्तिमान भी स्थापित करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने डॉ. रश्मि अग्रवाल को महिला प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। 

मुख्य सलाहकार सुनील गर्ग ने कहा कि महासभा अब घर-घर की महासभा बनेगी और समाज के सभी युवा मिलकर समाज को संगठित, एकत्रित करने में अपनी क्षमता का परिचय देंगे।

इस अवसर पर मुकेश गोयल, महावीर गर्ग (मामा), रामेश्वर अग्रवाल, शरद अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, नितिन गुप्ता, विनीत अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, आर.पी. गुप्ता, सोनू गोयल, मनोज अग्रवाल (दीवानगंज), कैलाश अग्रवाल, होरीलाल गर्ग, राहुल अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, हरिओम गुप्ता, आनंद अग्रवाल, नीता अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, डॉ. रश्मि अग्रवाल (महिला प्रदेश अध्यक्ष), रमा अग्रवाल, मंजू गुप्ता, रानी मित्तल, सीमा गर्ग, सहित अनेक अग्रबंधु उपस्थित हुए।