जंतर मंतर नई दिल्ली पर 18 दिसंबर को होगा पेंशन भोगियों का आंदोलन

भोपाल। सेवानिवृत्त कर्मचारी भविष्य निधि कल्याण समिति एवं निवृत्त कर्मचारी 1995 समन्वय समिति का ध्यानार्षण धरना आंदोलन 18 दिसंबर को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित किया जा रहा है। अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपमहासचिव चन्द्रशेखर परसाई ने बताया कि विगत 10 वर्षों में नई दिल्ली में यह 11 वां आंदोलन होगा। ई.पी.एफ. के पेंशन भोगियों की प्रमुख मांग कोशियारी कमेटी की सिफारिशों को लागू करवाना, यह रिपोर्ट 03 सितंबर 2013 से राज्य सभा में लंबित है। इसके अनुसार ई.पी.एफ. के पेंशन भोगियों को राशि रु. 3,000/- प्रतिमाह एवं प्रचलित दर से महंगाई भत्ता है। दूसरी मांग माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा 04.10.2016 एवं 04.11.2022 को दिये गये निर्णय के अनुसार हॉयर पेंशन प्रदान करना। तीसरी मांग ई.पी.एफ. के सभी पेंशन भोगियों को आयुष्मान योजना के अनुसार इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जावे।
आंदोलन की तैयारी के लिए 14 दिसंबर को दोपहर 01:00 बजे पंचानन भवन में बैठक आयोजित की जा रही है। समिति के पदाधिकारियों अनिल वाजपेयी, महेश मालवीय, जे.पी. गौड़, अजय श्रीवास्तव, हेमन्त कपूर, पी.के. परिहार, डॉ. ए.के. निगम, प्रमोद हज़ारे, श्रीमती संजना रिछारिया, रमेश चन्द्र साहू, महेश चन्द्र उपाध्याय, भानू प्रताप सिंह, जे.पी.एस. परमार, लियाकत खान, कु. ममता संतानी, देवेन्द्र कुमार ने ई.पी.एफ. के पेंशन भोगियों एवं वर्तमान अंशदाताओं से जंतर-मंतर पर होने वाले आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।