नई दिल्ली । केंद्रीय दूरसंचार विभाग ने कॉल ड्रॉप की समस्या से निपटने के लिए टेलीकॉम कंपनियों के साथ एक संयुक्त बैठक की है। इस बैठक में डाटा की स्पीड बढ़ाने और कॉल ड्रॉप रोकने का एक्शन प्लान दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों से मांगा है। टेलीकॉम सर्विस की गुणवत्ता और बेहतर बनाने के लिए लीगल ढांचा तैयार करने और नीतिगत उपायों पर भी इस बैठक में विचार किया गया है। पिछले कई वर्षों से कॉल ड्रॉप की समस्या का कोई निराकरण नहीं निकल पा रहा है। दूरसंचार कंपनियों की इस लापरवाही से उपभोक्ताओं के ऊपर आर्थिक और मानसिक असर पड़ रहा है। उन्हें कारोबार में नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। क्योंकि दूरसंचार कंपनियों के ऊपर अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जा सकती है। जिसके कारण यह समस्या बनी हुई है।