नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भारत मंडपम में आज वीर बाल दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक वर्ष वीर बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित करने का ऐलान किया था| इस कार्यक्रम में गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के 100 छात्रों ने शबद कीर्तन किया। 
गौरतलब है कि सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के दोनों छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के शहीदी दिवस को याद करते हुए हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का ऐलान प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। वीर बाल कार्यक्रम में गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के 100 छात्रों ने एक साथ शबद कीर्तन किया। इस अवसर पर साहिबजादों के जीवन की कहानी और बलिदान के से संबंधित एक डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई गई। सिख धर्म की रक्षा के सर्वोच्च बलिदान देने वाले साहिबजादों की अदम्य साहस को याद करते हुए  दिसंबर महीने की 21 से 27 तारीख तक सिख समुदाय अनेक कार्यक्रम आयोजित करता है| इस वर्ष यह सप्ताह चार साहिबजादों और माता गुजरी को समर्पित किया गया है, जिन्होंने अपने धर्म की रक्षा के लिए जान की कुर्बानी दी। प्रधानमंत्री मोदी इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। भारत मंडपम में आज मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।