रणवीर सिंह ने बिग बी को समर्पित किया अपना लोकमत महाराष्ट्रीयन अवॉर्ड
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इंडस्ट्री के सबसे एनर्जेटिक और टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक हैं। रणवीर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं। आए दिन अपनी दिली बातों को खुलकर सबके सामने रखने वाले रणवीर सिंह ने हाल ही में अभिनेता ने कहा कि वह दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की तरह बनना चाहते हैं। रणवीर का कहना है कि वह उनके जैसे बनना चाहते हैं, जो अभी भी 80 साल की उम्र में अभिनय कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में रणवीर को मंगलवार को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान साल 2022 के लोकमत महाराष्ट्रीयन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रणवीर ने इस अवॉर्ड को अपने 'आइडल' अमिताभ बच्चन को समर्पित करते हुए उनकी तारीफ की।
मुंबई में हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में अवॉर्ड लेने के बाद रणवीर ने खुद को 'एक गौरवान्वित महाराष्ट्रीयन' बताया। यह अवॉर्ड रणवीर को इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर ने दिया था। ऐसे में अवॉर्ड को स्वीकारने के बाद रणवीर ने अभिनेता नाना पाटेकर से कहा, 'नाना जी आज आपके मित्र और मेरे आदर्श अमिताभ बच्चन जी को उनका 80वां जन्मदिन मुबारक हो। मैं आज यह पुरस्कार उन्हें समर्पित करता हूं।' रणवीर ने आगे कहा, 'मैं बचपन से अमिताभ बच्चन बनाना चाहता था, आज भी अमिताभ बच्चन बनाना चाहता हूं और आगे भी जाके अमिताभ बच्चन ही बनाना चाहूंगा। मतलब 80 के उम्र में भी वह लगे हैं, बस अभिनय कर रहे हैं।