Sensex : सेंसेक्स मंगलवार को 92 अंकों की गिरावट के साथ 61075 पर जबकि निफ्टी 34 अंकों की गिरावट के साथ 18163 के लेवल पर खुला। बैंक निफ्टी में 51 अंकों की गिरावट के साथ 43151 के स्तर पर कारोबार शुरू हुआ। बाजार में मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों पर दबाव दिख रहा है।हफ्ते के दूसरे कारेाबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स करीब 100 अंकों तक कमजोर हो गया है। फिलहाल सेंसेक्स 141.24 अंकों की गिरावट के साथ 61,026.55 अंकाें पर कारोबार करता दिख रहा है।

वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 43.60 अंक कमजोर होकर 18,156.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स मंगलवार को 92 अंकों की गिरावट के साथ 61075 पर जबकि निफ्टी 34 अंकों की गिरावट के साथ 18163 के लेवल पर खुला। बैंक निफ्टी में 51 अंकों की गिरावट के साथ 43151 के स्तर पर कारोबार शुरू हुआ।

बाजार में मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों पर दबाव दिख रहा है। बैंक, PSU बैंक और रियल्टी इंडेक्स में मजबूती दिख रही है। सेंसेक्स पर एक्सिस बैंक, SBI, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे शेयरों में मजबती जबकि सनफार्मा, HCL, और रिलायंस जैसे शेयरों में कमजोरी दिख रही है। जोमैटो के शेयरों में 3 प्रतिशत की कमजोरी जबकि पीरामल फार्मा के शेयरों में 3 प्रतिशत की तेजी दिख रही है।