जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक का ट्रेलर हुआ रिलीज
जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक का ट्रेलर रिलीज हो गया है | एक्शन थ्रिलर इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था और अब फाइनली ये रिलीज हो गया है | ट्रेलर में आप देखेंगे कि जॉन एक सोल्जर का किरदार निभा रहे हैं जो आतंकवादियों से ल़डते हैं, लेकिन इस बार उनके पास कुछ शक्तियां हैं | फिल्म को लक्ष्य राज आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं जो 1 अप्रैल को रिलीज होगी | ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत जॉन अब्राहम से होती है जो जिंदगी की फिलोसोफी के बारे में कहते हैं | वह कहते हैं, हमारी जिंदगी के 2 महत्वपूर्ण दिन होते हैं एक जिस दिन हमारा जन्म होता है और दूसरा जिस दिन हमें पता चलता है क्यों | इसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड से मिलवाया जाता है जिसे जैकलीन फर्नांडिस ने निभाया है और उनकी मां रत्ना पाठक शाह से |
इसके बाद वह एक लैप में दिखते हैं जिसमें उनकी नसों में एक अलग प्रकार का सिरम डाला जाता है | अब इससे जॉन के अंदर एक अलग ताकत आ जाती है और वह दुश्मनों से लड़ता है |
बता दें कि अटैक पहले 26 जनवरी को रिलाज होने वाली थी | फिल्म का पहला टीजर पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुआ था | लेकिन कोविड की वजह से फिल्म की रिलीज पोस्टपोन हो गई | इससे पहले साल 2019 में जॉन ने बताया था कि फिल्म 2020 में रिलीज होगी |
बता दें कि अटैक को जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन हाउस जे ए एंटरटेनमेंट के तले रिलीज किया जा रहा है | जॉन को लास्ट सत्यमेव जयते 2 में देखा गया था | फिल्म में जॉन के 3 रोल थे | हालांकि फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया गया था |