गुवाहाटी : असम के चराईदेव जिले में जंगली हाथियों के हमले में दो युवकों की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चराईदेव जिले के मंजुसरी चाय बागान में आज सुबह दो युवक खाने की तलाश में गए हुए थे। तभी जंगली हाथियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई। 

वन अधिकारियों के मुताबिक, जंगली हाथियों ने कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया है सोनारी के एक वन अधिकारी हैदर अली ने एएनआई को बताया कि, भोजन की तलाश में क्षेत्र में प्रवेश करने वाले जंगली हाथियों के झुंड द्वारा हमला किए जाने के बाद दो लोगों की मौत हो गई। वन अधिकारी ने कहा, "जंगली हाथियों का झुंड पास के एक आरक्षित वन क्षेत्र से निकला था।"

इससे पहले, 15 दिसंबर को, गोलपारा जिले में जंगली हाथियों के झुंड द्वारा किए गए हमले में एक बच्चे सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। हाथियों ने दो वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए। घटना लखीपुर वन परिक्षेत्र के लखीपुर-अगिया मार्ग पर हुई.