पटना । लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। कभी नीतीश के करीबी रहे रालोजद प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की एक साल के भीतर जदयू में वापसी हो सकती है। हालिया कुछ दिनों में उपेंद्र कुशवाहा और जदयू के नेताओं के बीच कई राउंड बैठक हुई है, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार का भरोसा चाहते हैं। वहीं सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा तेज है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा सौंप दिया है। 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस पर औपचारिक मुहर लग जाने की संभावना है।