भोपाल l अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में पचमढ़ी से आए वैद्य बलराम जावरिया का दावा है कि उनके पास शराब छुड़ाने की अचूक दवा है। जिसको शराब की लत होती है वो तीन माह में सौ प्रतिशत शराब छुड़ाने का काम उनके द्वारा बनाई हुई दवा करती है। जिसे वो पेड़ दहिमन की छाल से निमंत्रण देकर अमावस्या पूर्णिमा के दिन सिद्ध करके लेकर आते है। तब जाकर वो शराब छुड़वाने का सटीक काम करती है। साथ ही उनके पास पथरी, शुगर, खर्राटे की दवा, आदि है।