अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में उमड़ रहा है लोगों का हुजूम
भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय वन मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां अनेको वैध निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दे रहे हैं वही जंगली जड़ी बूटियों के कई स्टाल लगे हैं जिनमें ऐसी जड़ी बूटियां मिल रही है जो लोगों को आम दिनों में कहीं नहीं मिलती l वहीं चाय नाश्ता के स्टालों पर भी एक से बढ़कर एक चीज उपलब्ध है l यहां आपको महुए की जलेबी मिल रही है वहीं मक्का और ज्वार की रोटी का जायका भी है l गुड़ की अमृत तुल्य चाय के क्या कहने हैं वहीं मानसरोवर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टाल में भी टेस्टी फूड मिल रहा है l यह गरमा गरम मुंगेडे़ से लेकर विविध प्रकार की भोजन सामग्री उपलब्ध है l बांस की कुर्सियां भी आकर्षण का केंद्र है ,इस आरामदायक कुर्सी पर लोग बैठकर देख रहे हैं और सुकून महसूस कर रहे हैं l बांस की कुर्सी पर बैठे योगेंद्र शर्मा ने बताया कि यह कुर्सी बहुत ही आरामदायक है उनका कहना था कि यहां एक से बढ़कर एक सामग्री उपलब्ध है जो लोगों के लिए उपयोगी है l वहीं घनश्याम नारायण पांडे ने बताया कि मुझे तो महुआ की जलेबी सबसे ज्यादा पसंद आई है वहीं औषधि जड़ी बूटी भी वे वैध अन्नी लाल चौधरी के मार्गदर्शन में लेकर आए हैं l ज्ञानेश्वर शुक्ला भी नाडी़ वैध अन्नी लाल चौधरी को हाथ दिखाकर उनसे औषधि खरीद कर लाए हैं l सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जैकेट और टोपी भी आकर्षण का केंद्र हैं, मेले में घूमने आए अशोक शर्मा ने बताया कि उन्हें हैंड प्रेस जूसर मशीन पसंद आई है l वहीं विनोद सूर्यवंशी का कहना है कि उन्हें पापड़ का स्टाल सबसे अच्छा लगा है रवि सबको गरमा गरम टेस्टी और हेल्दी पापड़ खिला रहा है l लोग पापड़ खाने के बाद पैकेट खरीद कर ले जा रहे हैं वहीं मेले में आए रविंद्र वैष्णव रबड़ी वाली जलेबी के दीवाने हैं उनको रबड़ी वाली जलेबी बहुत पसंद आई है वहीं वे अन्य स्टालों पर भी लगी सामग्री की तारीफ कर रहे हैं l