उज्जैन । कृषि विज्ञान केंद्र (रा.वि.सिं.कृ.वि.) द्वारा प्रधान वैज्ञानिक डॉ.आरपी शर्मा के मार्गदर्शन में 16 से 31 दिसम्बर तक स्वच्छता अभियान चलाया गया।स्वच्छता अभियान के अंतर्गत डॉ. रेखा तिवारी वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा किसान भाई-बहनों को रसोई एवं खेत के अपशिष्ट को मूल्यवान खाद में बदलने की तकनीकी जानकारी दी गई। साथ ही घर के अहाते में लगी सब्जियों को प्राकृतिक एवं जैविक पद्धति से उगाने हेतु जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी। प्लास्टिक की बजाय कपड़े की थैलियां का इस्तेमाल करने की सलाह दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एसके कौशिक द्वारा प्राकृतिक खेती हेतु विभिन्न तरह के ब्रह्मास्त्र दशपर्णी आदि के बारे में बताया।वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.डीएस तोमर द्वारा वेस्ट डीकंपोजर से खेत के अपशिष्ट को खाद में परिवर्तित करने की विधि और जानकारी दी| डॉ डीके सूर्यवंशी द्वारा खेत में गाजर घास से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई। डॉ.मोनी सिंह द्वारा स्वच्छता से होने वाले सकारात्मक परिणाम के बारे में बताया गया। श्रीमती गजाला खान द्वारा ऑफिस एवं घर की साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र प्रक्षेत्र परिसर तथा उज्जैन जिले के क्लस्टर गांव में मनाया गया। कार्यक्रम से लगभग 465 किसानों के साथ महिलाएं तथा छात्र-छात्राएं लाभान्वित  हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अजय गुप्ता, श्री महेश व्यास, श्री चांदवानी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, जिनकी सहायता से स्कूल में स्वच्छता रैली भी निकाली गई। स्कूल में स्वच्छता विषय पर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विजेता को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पारितोषिक भी वितरित किए गए।