इस बार जिनके नाम चर्चा में आए वही बन रहे प्रदेश अध्यक्ष

भोपाल l पिछले दो दिनों से देखा जा रहा है कि जिन प्रदेशों में जिन नेताओं के नाम चर्चा में आए हैं..., अखबारों में आए हैं, मीडिया में आए हैं, वही नेता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं l भाजपा ने सरप्राइज नहीं किया है l यदि इसी पैटर्न को माना जाए तो मध्य प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का बनना लगभग तय है l हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल को आज लगातार तीसरी बार इस पद के लिए निर्विरोध चुना गया। उनका नाम भी दो तीन दिन पहले ही चर्चा मे आ गया था l बिल्कुल इसी तरह तेलंगाना में भी हुआ है l तेलंगाना में बीजेपी ने नारापराजू रामचंदर राव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. उत्तराखंड में मौजूदा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है l इनके नाम भी पहले से ही चर्चा मे आ गए थे l