ड्रोन से किया गया नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन

सतना /विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान रविवार को विकासखंड रामपुर बघेलान के ग्राम कंदवा, मझियार तथा अमरपाटन विकासखंड के ग्राम झिन्ना, भदवा के किसानों के समक्ष फसल में ड्रोन से तरल उर्वरक के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को ड्रोन पद्धति से तरल रासायनिक दवाओं के छिड़काव से होने वाले फायदे और समय की बचत को बताते हुये कृषि की आधुनिक तकनीकों को अपनाने की सलाह भी दी। गौरतलब है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों में शामिल ड्रोन के माध्यम से खेतों में उर्वरकों के छिड़काव का प्रदर्शन कृषि विभाग द्वारा किसानों के समक्ष किया जा रहा है। साथ ही मृदा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।