बालाघाट l खरीदी के अंतिम दिनों में सक्रियता से गड़बड़ी की उज़ागरकलेक्टर के निर्देशों पर किसानों का सत्यापन, जांच और आंकलन में गड़बड़झाला आया सामनेउपार्जन केंद्र प्रबंधक, खरीदी प्रभारी और ऑपरेटर पर हुई एफआईआरनोडल अधिकारी पर होगी सस्पेंशन की कार्यवाही  समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में खरीदी के भुगतान से पहले खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुनिल किरार ने बड़ी गड़बड़ी होने से न सिर्फ रोका बल्कि भूगतान से पहले गड़बड़ी में शामिल अमले पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। ज्ञात हो कि कलेक्टर ड़ॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने 13 और 14 जनवरी को उपार्जन से जुड़े सभी विभागों के साथ जिला स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक में आगाह करते हुए निर्देश दिए थे कि सबसे पहले शेष किसानों का सत्यापन करें।