भोपाल l उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंत्री संपत्तिया उइके पर लगाए गए आरोपों को लेकर कहा है  कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जो केवल खुद को हाईलाइट करने के लिए इस तरह के आरोप लगाते हैं। आरोप लगाने से पहले यह देखना जरूरी है कि उस व्यक्ति की पृष्ठभूमि क्या है। उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि यह बात बिल्कुल स्पष्ट है कि जो आरोप लगाए गए हैं, वे पूरी तरह आधारहीन हैं। जिस मंत्री पर सवाल उठाए जा रहे हैं, उनकी अपनी एक प्रतिष्ठा है और वह एक सशक्त राजनीतिक पृष्ठभूमि से आती हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि मंत्री संपत्तिया उइके आदिवासी समाज से आती हैं और एक महिला नेता हैं, जो बड़ी लगन और निष्ठा के साथ अपने दायित्व निभा रही हैं। शुक्ला ने कहा कि विधानसभा में जब वह बजट पर अपनी बात रख रही थीं, तब सभी सदस्यों ने उनकी सराहना की थी। अपने विभाग का संचालन वे बहुत अच्छी तरह से कर रही हैं। राजेन्द्र शुक्ल ने बिना नाम लिए आरोप लगाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासी महिला नेता को टारगेट करना बेहद निंदनीय है। इस तरह के आरोप लगाकर किसी की छवि खराब करना ठीक नहीं है। समाज को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।