दमोह l चकेरी मेला दमोह जिले का प्रसिद्ध मेला है। यह मेला मैं नहीं भरवा रहा हूं, यह पूर्वजों ने सैकड़ो साल पहले शुभारंभ किया था। आज मैं सिर्फ इस मेले का शुभारंभ कर रहा हूं, लेकिन यह मेला बहुत पहले से भरता आ रहा है। मैं भी बहुत छोटी उम्र में मेला घूमने आया करता था। आज मेला वृहद हो गया है।  इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवम डेयरी विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने चकेरी मेला का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।

            राज्यमंत्री श्री पटेल ने समिति के लोगों से कहा दुकानदारों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाए, क्योंकि दूर-दूर से दुकानदार अपनी रोजी-रोटी के लिए आते हैं, कई ऐसे भी दुकानदार होते हैं, उतना पैसा नहीं कमा पाते हैं, इसलिए किसी भी प्रकार का शुल्क न लिया जाए।

            इस दौरान राज्यमंत्री श्री पटेल ने मेले का भ्रमण किया और दुकानो पर व्यंजनों का लुफ्त उठाया।

            कार्यक्रम के पूर्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया तथा  चकेरी मेला महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मेला में बुंदेलखंड  के कलाकारों द्वारा गीत प्रस्तुत किये गये।

            इस अवसर पर  पूर्व मंडी अध्यक्ष खरग्राम पटेल, जेरठ सरपंच धर्मेंद्र सिंह, किशनगंज सरपंच प्रतिनिधि धीरू श्रीधर, हिंगवानी सरपंच सूरज सिंह, दुर्गादास सरपंच गणेश बंसल, कपिल शुक्ला, महेश पटेल, महेंद्र पटेल, मंच संचालक तीरथ पटेल, समिति मेला अध्यक्ष लाल सिंह, मेला प्रभारी मुकेश सिंह, संचालक विकास पटेल, मेला सहयोगी बलिराम अखियां, संतोष तिवारी, महेंद्र पटेल, राजेश पटेल, अजीत पटेल, जयराम पटेल, पथरिया तहसीलदार, जनपद सीईओ, पटवारी कृष्ण कुमार पटेल, नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी, देहात थाना उपस्थित रहे।