मंत्री जायसवाल ने मरखी माता मंदिर में साफ सफाई की

शहडोल l कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने आज शहडोल जिले के केशवाही ब्लॉक के सुप्रसिद्ध मरखी माता मंदिर में देर तक साफ़-सफाई की। इस मौके पर उन्होंने लोगों से मठ-मंदिरों में एवं अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने तथा साफ़-सफाई कार्य से स्वयं जुड़कर औरों को भी स्वच्छता कार्य से जोड़ने की अपील की।
राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने केशवाही के वन कार्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया और सभी से पौधों की सुरक्षा करने की अपेक्षा व्यक्त की।