राज्यमंत्री ने आमजनों के आवेदनों पर की सुनवाई

सतना /नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने शनिवार को विधानसभा कार्यालय रैगांव में विभिन्न क्षेत्रों से आये आम नागरिकों के आवेदनों पर जनसनुवाई की। राज्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुये समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होने मौके पर मौजूद अधिकारियों को भी समस्याओं का तत्काल निस्तारण कर आम जन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।