पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे के लाभ से लाभान्वित कराये

सिंगरौली / वनाधिकार के पट्टे से प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराये साथ ही प्रधानमंत्री जनमन योजना के लाभ सभी बैगा परिवारो का सर्वे कर उन्हे योजना के तहत दिये जाने वाले लाभ से लाभान्वित कराये उक्त आशय के निर्देश उपखण्ड अधिकारी चितरंगी के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय वनाधिकार पट्टा वितरण एवं प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा बैठक के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह द्वारा बैठक मे उपस्थित संबंधित अधिकारियो को दिया गया। बैठक के दौरान वनाधिकार के पात्र हितग्राहियों के पट्टा वितरण की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात मंत्री श्रीमती सिंह ने निर्देश दिये कि कोई भी पात्र हितग्राही वनाधिकार पट्टे से वंचित न रहे इनका सर्वे कराया जाकर तय समय सीमा के अंदर इन्हे लाभ प्रदान करे। तथा जो आवेदन निराकरण हेतु लंबित है उनका निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। राज्यमंत्री श्रीमती सिंह ने प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि विशेष पिछड़ी जनजातियों (बैगा) के कल्याण की दिशा में यह जनमन की दूरदर्शी पहल है। इस अभियान के माध्यम से जिले के सभी बैगा परिवारों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाना है। इस अभियान की समाप्ति के पश्चात कोई भी पात्र बैगा व्यक्ति योजनाओं के हितलाभ से वंचित न रहे। उन्होने निर्देश दिये कि जिले के प्रत्येक बैगा परिवारों की पहचान सुनिश्चित करें। कहा कि ऐसे बैगा परिवार जो शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है उनके लिए कार्य योजना तैयार कर समय-सीमा में लाभान्वित करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी हितग्राहियों को पात्रतानुसार आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम जनधन योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल से जल, शिक्षा, आवास, स्वाथ्य, सड़क आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, कलेक्टर श्री अरूण परमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, जिला पंचाय के सदस्य अशोक सिंह पैगाम, एसडीएम असवन राम चिरावन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर, एसडीओ वनि विभाग एन.के त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।